देवघरः मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वधान में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप प्रज्वलित कर किया. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री माला पहनाकर स्वागत किया.
मेले के अलग-अलग चार भागों में फल, फूल, सब्जी की प्रदर्शनी लगाई गई थी. वहीं कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था. उद्घाटन के बाद मंत्री ने कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मेले में ऐसे किसान जिसके मॉडल उन्नत थे. उन्हें पुरस्कार देकर प्रशस्ति पत्र दिया गया, वहीं इसके अलावा कार्यक्रम में वन अधिकार पट्टा, पीएम आवास स्वीकृति पत्र आदि का वितरण भी किया गया.
मौके पर कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैं एक किसान हूं और किसानों की तरह काम करता हूं इन्हीं अन्नदाताओं की बदौलत राज्य और देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा झारखंड सरकार किसानों के लिए लगातार कार्य कर रही है कुछ चीजों को ठीक होने में समय लगता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों का ऋण माफ करने का काम किया है.