झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः कृषि मंत्री बादल ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया उद्घाटन - देवघर के जसीडीह में मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

देवघर के जसीडीह में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और स्थानीय विधायक नरायण दास मौजूद रहे.

देवघरः कृषि मंत्री बादल ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया उद्घाटन
शिविर में उपस्थित लोग

By

Published : Feb 22, 2020, 7:42 PM IST

देवघरः जिले के जसीडीह में लगाए गए तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शनिवार को पहला दिन था. शिविर के उद्घाटन समारोह में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्थानीय विधायक नारायण दास, उपायुक्त नैंसी सहाय सहित आयोजकों के पदाधिकारी सहित डॉक्टर और हजारों की संख्या में नेत्र मरीज मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

और पढे़ं- RSS हिंदू और मुस्लिम की सोच रखती है, जबकि कांग्रेस देश की सोच रखती है: रामेश्वर उरांव

मंत्री ने की सराहना

इस शिविर में अब तक 1 लाख 80 हजार मरीजों के आंख का ऑपरेशन सहित इलाज किया गया है, जो कि देश के विभिन्न जिलों में लगाया गया था. देवघर में इसका तीसरा शिविर है, जहां लगभग 7 हजार मरीजों का ऑपरेशन से लेकर इलाज किया जाएगा जो कि जिला प्रशाशन ओर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जाएगा. कोलकाता से आए एक संस्था की ओर से इस नेत्र चिकित्सा शिविर में आए झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने इस संस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस शिविर में होने वाले मुफ्त नेत्र चिकित्सा के बावजूद अगर किसी गंभीर बीमारी अगर संज्ञान में आता है तो उन मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन और सरकार 24 घंटे उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details