देवघर: ठगी, धोखाधड़ी और जालसाजी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे. लेकिन हम आपको जालसाजी के उस किरदार से मिलवा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे. क्योंकि वो शख्स अक्सर काला कोर्ट पहनकर मजलूमों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते दिखता है. इसने पीड़ित को मुआवजे की रकम दिलाने का भरोसा देकर 13 लाख 94 हजार रुपये हड़प लिए. तय सीमा से भी ज्यादा की सरकारी राशि निकालकर रफूचक्कर हो गया.
ये भी पढ़ें-CM ने की एसटी मोर्चा के साथ बैठक, कहा- ऐसे करें मिशन-65 की तैयारी
दरअसल, मोहनपुर इलाके के रहने वाले पीड़ित को रेलवे में गई जमीन का मुआवजा मिलना था. लिहाजा पीड़ित ने इस काम के लिए एक वकील से संपर्क साधा, लेकिन उस जालसाज वकील ने ठगी का ऐसा जाल बिछाया कि पीड़ित को पता तक नहीं चला और वह कंगाल के साथ ही सरकारी पैसे की अवैध निकासी का मुजरिम भी बन गया. पीड़ित को जब वकील की करतूत का पता चला तब वह कचहरी पहुंचा. पूछताछ करने पर मालूम चला कि वह पिछले कई दिनों से लापता है.
इधर, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल और उस जालसाज वकील की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन उस शातिर और जालसाज काले कोर्ट वाले की काली करतूत ने एक बार फिर कानून के पैरोकारों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.