झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में श्रवणी मेला की तैयारी, पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च - देवघर न्यूज

देवघर में श्रावणी मेले मे भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. इस भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जिला प्रशासन अभी से तैयारी मे जुट गया है. इसको लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.

Shravani fair in Deoghar
देवघर में श्रवणी मेला की तैयारी में जुटा प्रशासन

By

Published : Apr 20, 2022, 10:44 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 10:54 PM IST

देवघरःश्रवणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ अनियंत्रित नहीं हो और असामाजिक तत्व भगदड़ की स्थिति नहीं बनाए. इसको लेकर जिला प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है. बुधवार की शाम जिला पुलिस और आरएएफ की टीम संयुक्त रूप से फ्लैग निकाला.

यह भी पढ़ेंःकहीं कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का खतरा भांप आनन-फानन में तो नहीं लिया बाबाधाम मंदिर खोलने का फैसला!

कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा था. इस साल श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है. श्रावणी मेला जुलाई में शुरू होने वाला है. लेकिन प्रशासन करीब तीन माह पहले से तैयारी करने लगे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो सके.

देखें वीडियो

रैपिड एक्शन फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट विश्वजीत कुमार और एसडीपीओ पवन के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से फ्लैग मार्च निकाला गया और बाबा भोले नाथ के मंदिर के पास समाप्त किया गया. आरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विश्वजीत कुमार ने कहा की फ्लैग मार्च का आज दूसरा दिन है. यह फ्लैग मार्च असामाजिक तत्वों को संदेश देने के लिए निकाला गया हैं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे सके. वहीं, एसडीपीओ ने कहा कि संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चत की जाएगी.

Last Updated : Apr 20, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details