झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में चुनाव की तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

गोड्डा लोकसभा सीट के लिए मतदान, रविवार यानि 19 मई को होने हैं. मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. देवघर में 122 बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित बूथ घोषित किया गया है. जिले के लगभग 9 लाख मतदाताओं के लिए 1245 बूथ बनाए गए हैं.

उपायुक्त, देवघर

By

Published : May 18, 2019, 11:28 PM IST

देवघरः गोड्डा संसदीय सीट के लिए 19 मई को सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएंगे. मतदान के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले देवघर जिले की तीन विधानसभा देवघर, सारठ और मधुपुर में भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के तमाम बूथों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है.

उपायुक्त, देवघर

उपायुक्त ने बताया कि जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में 9 लाख मतदाताओं के लिए कुल 1245 बूथ बनाये गए है. जिनमें 122 बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. जिसके साथ जिले की तमाम बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती के अलावा किसी भी तरह की दिक्कतों से निपटने के लिए माइक्रो आब्जर्बर और वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जायेगी.

ये भी पढे़ं-अंतिम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना,17 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग

बता दें की जिले में कुल 22 महिला बूथ भी बनाए गए हैं. इसके अलावा दिव्यंगों और नए मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम भी किये गए हैं. मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details