देवघरः गोड्डा संसदीय सीट के लिए 19 मई को सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएंगे. मतदान के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले देवघर जिले की तीन विधानसभा देवघर, सारठ और मधुपुर में भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के तमाम बूथों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में 9 लाख मतदाताओं के लिए कुल 1245 बूथ बनाये गए है. जिनमें 122 बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. जिसके साथ जिले की तमाम बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती के अलावा किसी भी तरह की दिक्कतों से निपटने के लिए माइक्रो आब्जर्बर और वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जायेगी.