देवघर: जिले में प्रशासन द्वारा दो जगह सब्जी मंडी के लिए चिन्हित की गई हैं. एक मदरसा ग्राउंड, दूसरी आरमित्रा ग्राउंड. यहां सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लकीरें खींची गई थी और सब्जी और फलों की खरीददारी की प्रशासन ने अनुमति दी थी, लेकिन इस सब्जी मंडी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
देवघर की सब्जी मंडियों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, प्रशासन के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां - सब्जी मंडी में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन
कोविड-19 जैसी महामारी से बचने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है. देश के प्रधानमंत्री द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आह्वान भी किया गया है. बावजूद इसके कुछ लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
बाबा नगरी की सब्जी मंडियों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित दो जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बनाई गई सब्जी मंडी में प्रशासन के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोग जैसे-तैसे भीड़ लगाकर बिना डिस्टेंस मेंटेन किए सब्जियां और फलों की खरीददारी कर रहे हैं.