देवघर: कोविड-19 महामारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश में 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसको लेकर प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान देने की अपील भी की गई थी.
अनुकूलचंद्र ठाकुर सत्संग आश्रम ने कोरोना की लड़ाई में 10 करोड़ का दिया दान, डीसी ने कहा-शुक्रिया - donation
देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए हर कोई मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है. इस लड़ाई में अनुकूलचंद्र ठाकुर सत्संग आश्रम भी आगे आया है.
डीसी नैंसी सहाय
प्रधानमंत्री की अपील के बाद लोग मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में देवघर के अनुकूलचंद्र ठाकुर के सत्संग आश्रम द्वारा भी 10 करोड़ रुपये की राशि दान की गई है. इसकी जानकारी देवघर उपयुक्त नैंसी सहाय ने दी. उपायुक्त ने सत्संग के आचार्य सहित तमाम संत्संग के लोगों को धन्यवाद भी दिया.