देवघरः शनिवार को बाबा मंदिर के आसपास क्षेत्र में बुलडोजर चला है. प्रशासन की ओर से देवघर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. मंदिर क्षेत्र में आगामी श्रावणी मेला के पहले तक ये अभियान चलाया जाएगा.
श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शिवगंगा सहित आसपास इलाके में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. निगम उपायुक्त शैलेंद्र लाल गुप्ता के नेतृत्व में इस इलाके में में अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवानों का दल भी मौजूद रहा. श्रद्धालुओं को हरसंभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने व सुगमतापूर्वक जलापर्ण कराने के उद्देश्य अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई की गई.
इस दौरान शिवगंगा गली, मंदिर के आसपास, पश्चिम टोला, फुट ओवर ब्रिज, मानसिंघी सहित अन्य इलाके में अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे दुकानों के बाहर प्लास्टिक छावनी, डिस्प्ले बोर्ड, काउंटर और दुकान पर बनी सीढ़ियों को हटाया गया. प्रशासन की ओर से दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी है. अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान शिवगंगा गली सहित वीआईपी गली (पश्चिम टोला) रोड में कई पेड़ा दुकान व होटलों को नाला पर कंट्रक्शन बना हुआ पाया. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस, अग्निशमन की गाड़ी सहित अन्य गाड़ियां मौजूद रहीं.
इसको लेक निगम आयुक्त शैलेंद्र लाल का कहना है कि आपदा प्रबंधन को मद्देनजर रखते हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गयी है. त्रिकुट रोपवे हादसे के बाद जिला प्रशासन सजग है, कुछ दिन पहले अग्निशमन की गाड़ियों को मॉकड्रिल करनी थी लेकिन मंदिर गली में अतिक्रमण होने के कारण दमकल की गाड़ियां नहीं घुस सकीं. आपदा से तुरंत निपटा जा सके, इसके लिए मंदिर गली को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है.