झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: नशे के कारोबार में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य पकड़े, 650 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद - देवघर पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

देवघर में सदर एसडीपीओ विकासचंद्र श्रीवास्तव और सीसीआर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को नशे के कारोबार में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में कामयाबी मिली. पुलिस ने छह सदस्यों को गिरफ्तार कर 650 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है.

six accused arrested with brown sugar in deogha
six accused arrested with brown sugar in deogha

By

Published : Sep 23, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 1:30 PM IST

देवघर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुधवार को 650 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. देवघर पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि देवघर के कुछ लोगों की ओर से शिकायत की गई थी कि शहर के किशोरों और युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है. इसको लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर सदर एसडीपीओ विकासचंद्र श्रीवास्तव और सीसीआर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में सूचना इकट्ठा कर जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर पिकेट के पास वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया और सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो को रोका गया और तलाशी ली गई.

देखें पूरी खबर

इसमें ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे, स्कॉर्पियो से ब्राउन शुगर बरामद की गई. वहीं ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार तीनों से पूछताछ के दौरान सौदे में संलिप्त तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से भी कुछ ब्राउन शुगर की बरामदगी हुई है. आरोपियों के पास से 650 ग्राम ब्राउन शुगर, 1 स्कॉर्पियो, 5 मोबाइल बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें:लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण


बहरहाल, शहरी इलाके में ब्राउन शुगर की कारोबार में संलिप्त कुल 6 लोगों में से दो लोग बिहार जमुई जिले के चकाई और सोनो का रहने वाले हैं. एक दुमका हंसडीहा का, तो देवघर के तीन लोग शामिल हैं. कहा जाय तो ये एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं, जो कि इस नशे के कारोबार में शामिल हैं.

Last Updated : Sep 24, 2020, 1:30 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details