झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने वाला गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर

देवघर के नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से नक्सलियों के नाम पर पैसा मांगने के मामले का नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है.

Accused seeking levy arrested in Deoghar
नक्सली के नाम पर लेवी मांने वाला गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2021, 10:33 PM IST

देवघरः नगर थाने की पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर पैसे की मांग करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रिखिया थाना क्षेत्र के नवाडीह से सुमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, मुख्य आरोपी आनंदी यादव अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

यह भी पढ़ेंःचोरी की वारदात का खुलासा, कीमती सामान के साथ दो गिरफ्तार

एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने शनिवार को बताया कि देवघर के एक व्यक्ति से नक्सली पर्चा के माध्यम से पैसों की मांग की गई थी. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में रिखिया थाना क्षेत्र से सुमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया है. सुमेश्वर से पूछताछ की गई, तो उसने आनंदी यादव का नाम बताया है. आनंदी यादव ही माओवादी के नाम पर फर्जी पंपलेट छपवाया और 10 लाख रुपये की की मांग की. डीएसपी ने बताया कि आदंदी यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

बरामद की गई मोबाइल और सिम

पुलिस ने बताया कि अपराधी ने मामले को अंजाम देने के लिए जिस मोबाइल फोन और सिम का उपयोग किया था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details