देवघर: जिले के सारवां प्रखंड के रक्ति पंचायत के जमनी गांव में अमृत दास नामक व्यक्ति के घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से जमनी सहित आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर अगलगी की जानकारी दी.
देवघर: एक घर में लगी आग, नगदी समेत लाखों का हुआ नुकसान - देवघर में एक घर में लगी आग
देवघर जिले में एक घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
![देवघर: एक घर में लगी आग, नगदी समेत लाखों का हुआ नुकसान A house caught fire in Deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6690704-314-6690704-1586192564405.jpg)
देवघर में एक घर में लगी आग
पुआल का घर रहने के कारण ग्रामवासियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचते-पहुंचते सबकुछ जलकर राख हो गया था. घटना में संपत्ति के कागजात भी जलाकर राख हो गए. वहीं, पीड़ित की मानें तो आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. लेकिन हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हो गया. पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.