झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में कपड़ा व्यवसायी से लूट का आरोपी गिरफ्तार, 8 साइबर अपराधी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Deoghar Crime News

देवघर में पुलिस ने आठ साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई मोबाइल, सीमकार्ड और एक बाइक बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी से 4 लाख 65 हजार लूट मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

8-cyber-criminals-arrested-in-deoghar
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2021, 10:14 PM IST

देवघर:जिले मेंपुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को कार्यवाही करते हुए पुलिस ने करौं, पथरोल, खागा, सोनारायथारी से आठ साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से 15 मोबाइल, 20 सिमकार्ड, 5 पासबुक, एक एटीएम और एक बाइक बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं:देवघर में बेखौफ अपराधी, कपड़ा व्यवसायी से 6 लाख की लूट

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी बैंक अधिकारी होने का झांसा देकर ग्राहकों से केवाईसी अपडेट कराने और अन्य तरह का प्रलोभन देकर उनसे ओटीपी और आधार कार्ड नंबर हासिल कर लेते थे, जिसके बाद लोगों के बैंक खाते से रकम उड़ा लेते थे. उन्होंने बताया कि 17 मई को मार्गो मुंडा थाना क्षेत्र के पंदनिया में कपड़ा व्यवसायी से 4 लाख 65 हजार लूट मामले में मधुपुर के बोगैया और देवघर के मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुआ निवासी विनय यादव को भी गिरफ्तार किया गया है, लूट कांड में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details