देवघर: जिले में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. बुघवार को पुलिस ने छापेमारी के दौरान 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद - साइबर अपराधी
15:51 December 09
8 साइबर अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर अपराधी नए नए तकनीक से देश विदेश में बैठे भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने सभी को मधुपुर अनुमंडल के मारगोमुंडा थाना इलाके के मुरली पहाड़ी और पंचरुखी से कुल 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक साइबर अपराधी इंजीनियर भी है, जो अपने दो सगे भाइयों को सहयोग करता था. लॉकडाउन में वह दूसरे प्रदेशों से घर आया था और साइबर ठगी का काम शुरू किया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 12 मोबाइल, 21 सिमकार्ड, 5 मोटरसाइकिल, 9 एटीएम, 4 पासबुक,1 चेकबुक और 68 हजार नगद बरामद हुआ है.
इसे भी पढे़ं:- देवघर में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और सिमकार्ड बरामद
साइबर अपराधी ठगी के कई हथकंडे अपनाते हैं. वह फर्जी मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर अधिकारी और बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने और केवायसी अपडेट करने के नाम पर कॉल कर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम करता है. कई अन्य विधि से भी साइबर अपराधी भोले भाले लोगों को चूना लगाते हैं.