देवघर: पुलिस ने एक ऐसे ही बाइकर्स गैंग के सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने पिछले कई महीनों से शहर के कई इलाकों में लूट और झपटमारी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर रखा था.
देवघर में पुलिस ने 6 झपटमारों को दबोचा, पिछले कई महीनों से लूट को देते थे अंजाम - देवघर न्यूज
देवघर में बाइकर्स गैंग के सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले कई महीनों से लगातार राह चलते लोगों से झपटमारी, छिनतई और लूट की वारदातों में माहिर थे.
![देवघर में पुलिस ने 6 झपटमारों को दबोचा, पिछले कई महीनों से लूट को देते थे अंजाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2814600-thumbnail-3x2-devghar.jpg)
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश स्थानीय पेशेवर अपराधी हैं. पुलिस ने इनके पास से 2 मोटरसाइकिल,10 मोबाइल फोन, 1 गोल्ड रिंग,1 लेडिस पर्स समेत 5 हजार 700 रुपए नगद बरामद किए हैं. पुलिस को पिछले कई महीनों से लगातार राह चलते लोगों से झपटमारी और लूट की वारदातों की शिकायत मिल रही थी.
मंगलवार शाम इस गिरोह के गुर्गों ने जैसे ही एक महिला से झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया, पहले से घात लगाए पुलिस ने इन बदमाशों को दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी की. कार्रवाही के दौरान गिरोह के तमाम गुर्गे मास्टरमाइंड समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गए.