झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में बेखौफ अपराधी, कपड़ा व्यवसायी से 6 लाख की लूट - देवघर क्राइम न्यूज

देवघर में बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी से 6 लाख रुपये लूट लिए. पैसे लूटकर भागने के दौरान अपराधियों की बाइक खराब हो गई, जिसके बाद उसने फायरिंग कर बाइक को मौके पर ही छोड़ दिया और फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

6-lakh-robbed-from-textile-businessman-in-deoghar
बेखौफ अपराधी

By

Published : May 17, 2021, 6:22 PM IST

देवघर: जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र में पंदनिया के पास नदी के पुल पर मधुपुर के एक कपड़ा व्यवसायी से लाखों रुपये की लूट हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की मोटरसाइकिल बरामद किया. फिलहाल अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन के उल्लंघन में तीन दुकानदारों को हिरासत में लिया, कई दुकान भागने में हुए कामयाब

जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद शाहबुद्दीन पैसे तगादा कर वापस मधुपुर आ रहा था, तभी पहले से घात लगाए 6 बाइक सवार अपराधियों ने पीछा करते हुए पुल के पास उसे रोक दिया और मारपीट कर 6 लाख रुपये लूट लिए. पैसे लूटकर भाग रहे अपराधियों की मोटरसाइकिल खराब हो गई, जिसके बाद उसने फायरिंग कर दहशत फैला दिया और मौके से मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया.

सदमे में कपड़ा व्यवसायी
घटना के बाद कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद शाहबुद्दीन सदमे में है और थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस अपराधियों की छापेमारी के लिए आसपास के जंगलों में छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details