देवघर: एक बार फिर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 13 मोबाइल, 14 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 12 पासबुक, 6 चेकबुक और 20 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक विभिन्न बैंकों के अधिकारी बन साइबर अपराधी देश के कोने-कोने में लोगों से ठगी करते थे. ठगी करने वाले ऐसे 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. मामले में देवघर एसपी पीयूष पांडे ने बताया है कि इन आरोपियों की ओर से विभिन्न बैंकों के कस्टमर केयर प्रतिनिधि के तौर पर लोगों से फोन कर यूपीआई और ई-वैलेट के माध्यम से ठगी की जा रही थी.