झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिधनी पेट्रोल पंप लूट-कांड के तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाई जाल - देवघर न्यूज

जसीडीह पुलिस ने लूट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस लूट कांड में अंतरराज्यीय गिरोह के 11 अपराधी शामिल थे.

गिधनी पेट्रोल पंप लूट-कांड के तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2019, 10:16 PM IST

देवघर: जसीडीह पुलिस ने पिछले दिनों गिधनी पेट्रोल पंप पर हुए लूट मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस लूट कांड में अंतरराज्यीय गिरोह के 11 अपराधी शामिल थे.

देखें पुरा वीडियो

जानकारी के मुताबिक लूटकांड को अंतरराज्यीय गिरोह के 11 अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसकी तलाश में लगातार जसीडीह पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में बीती रात गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए. लूटेरों के पास से लूट के नगद रुपये सहित मोबाइल और बाइक भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस की पकड़ से 8 सदस्य फरार है.

बता दें कि रविवार को अपने ही परिजनों से जमीन विवाद में दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली बारी की गई थी. इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके पास से एक देसी कट्टा और छह गोली भी बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details