झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Deoghar News: डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर प्रशासन अलर्ट, जांच के लिए देवघर से 44 सैंपल भेजा गया रिम्स

देवघर में डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहाहै.

44 samples were sent from Deoghar to RIMS for testing dengue and chikungunya
44 samples were sent from Deoghar to RIMS for testing dengue and chikungunya

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2023, 11:03 AM IST

देवघरः जिले से कुल 44 लोगों के सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजे गए हैं. देवघर में सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण से ग्रसित कुल 24 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीे लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद में लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लड सैंपल लेकर की जा रही जांच

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने कहा कि देवघर जिला के सरकारी एवं गैर-सरकारी अस्पतालों एव क्लिनिकों में 24 संभावित डेंगू-चिकनगुनिया के लक्षण से ग्रसित व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें से दस रोगी अन्य जिला एवं राज्य के इलाजरत हैं. वहीं जिला एवं प्रखंड स्तर से टीम गठित कर देवघर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह, मोहनपुर, मधुपुर, करौं एवं सारठ के विभिन्न गांवों में कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव और आवश्यकतानुसार फाॅगिंग की गई. मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट करने, जन-जागरूकता कार्यक्रम, हैंडबिल वितरण किया गया.

गुरुवार शाम तक 34 व्यक्तियों की जांच हेतु ब्लड सैंपल वैक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग एवं अन्य के गठित स्वास्थ्य कर्मियों के दल द्वारा जिला वीबीडी डॉ. गणेश कुमार के अनुश्रवण में संग्रहित करके 44 व्यक्तियों की एलाइसा जांच के लिए सीरम को जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. मनीष शेखर, जिला सर्विलेंस कार्यालय, आईडीएसपी द्वारा रिम्स भेजा गया. साथ ही पांच संदिग्ध रोगी का ब्लड सैंपल कलेक्शन वीबीडी दल द्वारा किया गया. जिसे शुक्रवार को एलाइसा जांच हेतु रिम्स आईडीएसपी द्वारा भेजा जाएगा.

बिजली ऑफिस, जून पोखर एवं रिफ्यूजी काॅलोनी, बरमसिया देवघर के आसपास क्षेत्रों में एडिस मच्छर के लार्वा एवं प्यूपा आदि पाए गए. जहां पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए मच्छरों के ब्रीडिंग पॉइंट्स को नष्ट कर कीटनाशी छिड़काव एवं फॉगिंग कर लोगों को जागरूक भी किया गया.

बता दें कि झारखंड के बारह जिलों में सरकार द्वारा चिन्हित प्रयोगशालाओं में नि:शुल्क एलाइसा टेस्ट और उपचार की व्यवस्था की गई है. जिसमें रिम्स रांची, सदर अस्पताल रांची, एसएनएमएमसीएच धनबाद, एमजीएम जमशेदपुर और डीपीएचएल चाईबासा, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, पलामू, पूर्वी सिंहभूम एवं सिमडेगा शामिल है. यहां डेंगू और चिकनगुनिया के संदिग्ध मरीजों का रक्त सैंपल संग्रहित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details