देवघरः मधुपुर के गांधी चौक के निकट दुर्गा पूजा की खरीदारी करने आए एक युवक के बाइक की डिक्की से 42 हजार रुपये चोरी कर लिए गए. घटना के संबंध में देवीपुर थाना क्षेत्र के भैंसिया गांव निवासी पवन कुमार मंडल ने पुलिस से शिकायत की है.
देवघरः बाजार गए युवक की बाइक की डिक्की से 42 हजार चोरी, पूजा के लिए खरीदारी करने गया था बाजार - देवघर में युवक की बाइक की डिक्की से 42 हजार चोरी
देवघर के मधुपुर में गांधी चौक के निकट दुर्गा पूजा की खरीदारी करने गए एक युवक की बाइक की डिक्की से 42 हजार रुपये चुरा लिए गए. युवक ने मधुपुर थाने में शिकायत दी है.
ये भी पढ़ें-दुमका में मौसमजनित रोगों की स्थिति, जानिए जांच और इलाज की क्या है व्यवस्था
पवन ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव से दुर्गा पूजा की खरीदारी करने मधुपुर आया था. यहां उन्होंने खरीदारी के लिए इलाहाबाद बैंक से 45 हजार रुपये निकाले. इसमें से 3 हजार रुपये अपनी जेब में रख लिए और शेष रुपये अपने बाइक की डिक्की में रख दिए. पवन ने बताया कि बाद में गांधी चौक पहुंचकर एक दुकान से चप्पल की खरीदारी की और सामान को बाइक की डिक्की में रख दिया. इसी दौरान उसनेदेखा कि डिक्की में रखे बाकी पैसा गायब हैं. इसके बाद वह मधुपुर थाना पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.