देवघर: जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के हरलाताड़ के पास दो बाइक की भिड़ंत में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.
देवघरः बाइक में भिड़ंत, महिला समेत 4 लोग घायल - देवघर में सड़क दुर्घटना
देवघर के हरलाताड़ के पास दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![देवघरः बाइक में भिड़ंत, महिला समेत 4 लोग घायल देवघर में 2 बाइक में भिड़ंत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9335829-875-9335829-1603837202580.jpg)
4 people injured in road accident in Deoghar
ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनाव: कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जनसंपर्क, UPA प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिर तुरी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से ससुराल सबेजोर से दक्षिणाडी नारायणपुर जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक हर्नाटांड़ के पास भिड़ गया. इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए. सभी का इलाज मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.