झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः गैस सिलिंडर ब्लास्ट से लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोग घायल - देवघर समाचार

देवघर में सिलिंडर ब्लास्ट से आग लग जाने के कारण चार लोग बुरी तरह से जल गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

gas cylinder blast in deoghar
गैस सिलिंडर ब्लास्ट में घायल महिला

By

Published : Sep 6, 2020, 7:16 AM IST

देवघरःजिले के कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनियां गांव में गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस भरने के दौरान यह हादसा हुआ. इस हादसे में एक बच्चा सहित तीन लोग आग लगने से बुरी तरह झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-नाला में गिरकर बच्ची की मौत मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, दिए ये निर्देश

गैस सिलिंडर ब्लास्ट से लगी आग
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस डाली जा रही थी. इसी दौरान सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. काफी तेज आवाज होने पर लोग मौके पर पहुंचे और घर में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक सभी लोग झुलस चुके थे. जिसमें 12 वर्षीय उज्ज्वल ज्यादा झुलस गया है. आनन-फानन में सभी को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. बच्चे की हालात गंभीर बताई जा रही है. बाकी लोग खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details