देवघर: जिले में आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह के चार और गुर्गे को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले की तेज तर्रार महिला डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में सभी आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने देवघर पुलिस को महिनों से परेशानी में डाल दिया था. इन शातिर जालसाजों के गिरोह की गिरफ्तारी के लिए साइबर पुलिस समेत पुलिस कप्तान लगातार छापेमारी कर रहे थे.
देवघर में 4 ठग गिरफ्तार, ICICI बैंक ग्राहकों को लगा चुका है करोड़ों का चूना - 4 cyber criminal arrested in Deoghar
देवघर पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. जिले में पिछले हफ्ते भी इस ठगी गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया था.
दरअसल कोरोना काल के दौरान तालाबंदी का फायदा उठाते हुए देवघर, दुमका, गिरिडीह में रहने वाले सायबर ठगों के गिरोह ने देशभर में फैले आईसीआईसीआई बैंक के सभी ब्रांच के ग्राहकों को अपने जाल में फंसाकर उनकी जमा पूंजी के करोड़ों रुपये पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस कप्तान पीयूष पांडे के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चारो आरोपियों में दो सीएसपी ऑपरेटर भी है, जो गिरिडीह जिले का रहने वाला है, जबकि दो देवघर जिले के करों का बताया जा रहा है. पकड़े गए जालसाजों के पास से पुलिस ने 70 सिमकार्ड जिसमें 24 इस्तेमाल किए गए हैं और बाकी 46 नए हैं, 60 हजार नगद, 1 लैपटॉप, 41 एटीएम (अलग अलग बैंक के), 7 मोबाइल फोन, 11 पासबुक समेत कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-लॉकडाउन में मजदूरों की मुश्किलें जारी, धनबाद में फंसे बंगाल के प्रवासी मजदूर
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी देवघर की सायबर पुलिस ने इसी गिरोह के 8 गुर्गे को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से स्वाइप मशीन के अलावा पैसे, लैपटॉप, फर्जी सिमकार्ड, मोबाइल फोन, पासबुक और एटीएम बरामद किया था. जिले के पुलिस कप्तान पीयूष पांडे के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए जालसाजों की निशानदेही के बाद हिरासत में लिया गया है, जबकि गिरोह के बाकी शातिरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है.