देवघरः नगर थाना इलाके में बीती रात हुई एक युवक के साथ चाकूबाजी मामले में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा की गठित टीम ने खुलासा कर दिया है. इस वारदात में शामिल कुल 4 आरोपियों को नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में संदीप तुरी, नितीश चंद्र अंशु, अंकुर राज, उत्तम कुमार नाम शामिल हैं.
युवक से चाकूबाजी मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद - युवक से चाकूबाजी मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार
देवघर बीती रात युवक से चाकूबाजी मामले का खुलासा कर दिया गया है. इसको लेकर एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
4 अपराधी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें- देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छिनतई के 11 अपराधी गिरफ्तार
संदीप तुरी और नितीश चंद्र अंशु के विरूद्ध नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार चारों बदमाशो के पास से 1 पिस्टल, 2 कारतूस, मैगजीन और 1 मोबाइल जब्त किया गया है. देवघर पुलिस इन दिनों पूरी तरह से सक्रिय दिख रही है और दनादन जिला में हो रही वारदात का खुलासा कर रहे है. ऐसे में बदमाशों में हड़कंप है.
Last Updated : May 30, 2021, 4:31 AM IST