देवघर में 22 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल, पासबुक सहित कई सामान बरामद - crime news of deoghar
14:09 March 02
साइबर पर नकेल
देवघरः पुलिस की ओर से लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. देवघर पुलिस को मंगलवार को फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पांच थाना इलाके से कुल 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने 32 मोबाइल फोन, 59 सिम कार्ड, 12 पासबुक, 2 चेक बुक और 11 एटीएम बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें-देवघरः बाबा बैघनाथ के दर्शन करने पहुंचे पेयजल स्वच्क्षछता मंत्री, कहा- गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि साइबर डीएसपी नेहा बाला और डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में गठित दो टीमें गठित की गई हैं. इन टीनों ने बुढई थाना के दरवे, झिलुआ, करौं थाना इलाके के धनियाडीह, पथरोल और जसोबांध, मधुपुर और सारठ थाना इलाके के महराजगंज से 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन लोगों से केवायसी के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर पैसों की ठगी करते थे. बता दें कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से सीताराम मंडल पहले भी इस तरह के मामले में जेल जा चुका है और फिलहाल वह बेल पर था.