देवघरः कुंडा थाना क्षेत्र के दोनिहारी के पास सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत. दोनों छात्र घोड़दौड़ा के रहने वाले थे. ट्रेक्टर की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन से मुआवजे और कार्रवाई की मांग की है.
देवघर: सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
09:20 August 28
देवघर: सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
दो छात्रों की हुई मौत
जिले में शुक्रवार को कुंडा थाना क्षेत्र के घोड़दौड़ा के रहने वाला दो छात्र ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. तभी वो ट्रेक्टर की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सारठ देवघर मुख्यमार्ग पर पांडे दुकान के समीप हुए हादसे में एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, तो दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-देवघर: खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध बालू से लदे गई ट्रक जब्त
आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम
वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस की तरफ से भीड़ को हटाने के लिए काफी समझाने का प्रयास किया गया. मगर लोगों ने जाम नहीं हटाया. परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है. साथ ही अवैध बालू की ट्रेक्टर से ढुलाई पर रोक के लिए अड़े हुए है. हालांकि ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है. ट्रेक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.