झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में फिर मिले 2 कोरोना मरीज, दोनों के गांवों को किया गया सील - cprpna virus update in jharkhand

झारखंड के देवघर जिले में शनिवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में अबतक 113 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

2 corona patients found in Deoghar today
देवघर में फिर मिले 2 कोरोना मरीज

By

Published : May 2, 2020, 10:30 PM IST

देवघर: जिले में शनिवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसकी जानकारी उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा दी गई. उपायुक्त ने बताया कि सरावां प्रखंड के नारंगी और डकाय गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी मिली है. इसके बाद व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर से जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड-19 अस्पताल मां ललित हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया.

वहीं, बताया जा रहा है कि दोनों ही मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है. एक मरीज की हरियाणा से तो एक मरीज की खड़गपुर से देवघर आने की सूचना है. उसी के बाद से इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट के आने के बाद अब तक कोरोना से संबंधित कोई भी प्राथमिक लक्षण मरीज में नहीं दिखे हैं. साथ ही वर्तमान समय में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है.

इसके अलावा आमजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए एहतियात के तौर पर गांव तक पहुंचने वाले हर रास्ते और चेकपोस्ट पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की है. साथ ही सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए गांव को भी सील किया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा बिना पैनिक हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details