झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर पुलिस को फिर मिली कामयाबी, 19 साइबर अपराधी गिरफ्तार - देवघर में साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान

19 cyber criminal arrested in deoghar
19 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 5:28 PM IST

15:21 January 07

देवघर पुलिस को फिर मिली कामयाबी, 19 साइबर अपराधी गिरफ्तार

19 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघरः साइबर के मामले में अब देवघर भी जामताड़ा से कम नहीं दिख रहा है. ऐसे में लगातार देवघर पुलिस की साइबर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे फिर देवघर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. 

जानकारी के मुताबिक जिले के मधुपुर थाना इलाके के पसिया से तो देवीपुर थाना इलाके के बसबरिया, सारवां थाना इलाके के पहाड़िया,सारठ थाना इलाके के तेलहरिया,सोनारायठाड़ी थाना इलाके के पडरिया गोरापट्टी और कुंडा थाना इलाके के चांदडीह से देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की चार टीम बनाई गई जिसमें पहली टीम का नेतृत्व  एएसपी प्रोबेशन कपिल चौधरी, दूसरी टीम का डीएसपी मंगल सिंह जामुदा तीसरी टीम का डीएसपी साइबर नेहा बाला और चौथी टीम सारवां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक द्वारा कुल 19 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःसाल के अंतिम दिन भी देवघर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन लोगों को फोन कर अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से ओटीपी प्राप्त कर कई डिजिटल तरीके से साइबर ठगी का काम करता था.

बहरहाल, लगातार देवघर पुलिस मोबाइल और लैपटॉप से गलत इस्तेमाल कर साइबर ठगी मामले में देवघर पुलिस लगातार दबिश बनाए हुए हैं.  

यह भी पढ़ेंःसाइबर क्राइमः झारखंड का देवघर बना जामताड़ा पार्ट टू

ऐसे में आज गिरफ्तार 19 साइबर अपराधियो में एक आदेश कुमार दास का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है जोकि मधुपुर में चोरी के मामले में 2017 में जेल जा चुका है. सभी के पास से 25 मोबाइल, 44 सिमकार्ड, 4 एटीएम,7 पासबुक,1चेकबुक,1 लैपटॉप बरामद किया है.

देवघर बना साइबर अपराधियों का नया ठिकाना

झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर की पहचान भगवान शिव से है लेकिन शिव की ये नगरी साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. देवघर की तुलना अब जामताड़ा से की जाने लगी है, जो साइबर अपराध के लिए बदनाम है.अब झारखंड का देवघर जिला जामताड़ा पार्ट टू नजर आने लगा है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details