देवघर में 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नगद-मोबाइल समेत 30 सिमकार्ड बरामद - देवघर में साइबर क्राइम
19:30 November 30
देवघर पुलिस को लगातार मिल रही सफलता, 17 साइबर गिरफ्तार
देवघर: देवघर पुलिस को सोमवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. लगातार साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए देवघर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में सोमवार को फिर 17 साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी देते हुए देवघर पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के सारठ थाना इलाके के पिंडारी और सुखजोरा सारवां थाना इलाके के अमजोरा और परसबनी देवीपुर थाना इलाके के ढकढका से सभी साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. सभी साइबर अपराधी देश के कोने कोने में बैठे भोले भाले लोगों को ठग रहे हैं. ये लोग फर्जी मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर अधिकारी और बैंक अधिकारी बन एटीएम बन्द होने और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कॉल कर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम करते हैं.
कई साइबर अपराधी अन्य विधि जैसे केवाईसी अपडेट करने के नाम पर आधार कार्ड नंबर लेकर लिंक खाता से पैसे की ठगी करना फोनपे, पेटीएम, मनी रिक्वेस्ट भेजकर ओटीपी प्राप्त कर रुपये ठगी करना, गूगल पर विभिन्न प्रकार का वॉलेट, बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबर विज्ञापन देकर लोगों से सहायता के नाम पर ठगी करना, टीम व्युवर क्विक स्पोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप इंस्टाल करवाकर गूगल पर मोबाइल नंबर का फर्स्ट फोर डिजिट सर्च कर अपने मन से सिक्स डिजिट एड कर साइबर ठगी जैसे काम करते हैं.
सोमवार को जिले के विभिन्न थाना इलाके से गिरफ्तार 17 अपराधियों के पास से 82 हजार नगद, 22 मोबाइल, 30 सिमकार्ड, 1 एटीएम और 2 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.