झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर क्राइम पर देवघर पुलिस का कसता शिकंजा, 14 अपराधी गिरफ्तार - देवघर में साइबर अपराधी गिरफ्तार

14 cyber criminals arrested in Deoghar
देवघर में 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 4:23 PM IST

14:54 January 04

देवघर में 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देखें पूरी खबर

देवघर: जिला पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जिला के विभिन्न थाना इलाकों से 14 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसमें सीएसपी संचालक भी शामिल है. पुलिस ने उनके पास से 22 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 21 एटीएम, 16 पासबुक, 10 चेकबुक, 2 लैपटॉप, 4 स्वाइप मशीन, 1 बाइक, 1 कार सहित 50 हजार रुपया नकद बरामद किए हैं.

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

देश के कोने-कोने में बैठे भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ देवघर पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को इस साल पुलिस को पहली बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सीएसपी संचालक भी शामिल हैं. मामले में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के मार्गोमुंडा थाना इलाके के महजोरी, कर्रो थाना इलाके के दिगबाद, सोनारायठाड़ी थाना इलाके के खरबरिया और मोहनपुर थाना इलाके के खरगडीहा में साइबर अपराधी सक्रिय हैं. इसी सूचना के आधार पर दो टीम का गठन कर 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें-रांची में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या, ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत


गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सीएसपी संचालक ताजमूल अंसारी भी शामिल है. वहीं, मुकेश मंडल मुंबई में साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है. जयकांत यादव का मोहनपुर थाना में पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. विजय मंडल पूर्व में भी साइबर अपराध में जेल जा चुका है. इन अपराधियों  के पास से 22 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 21 एटीएम, 16 पासबुक, 10 चेकबुक, 2 लैपटॉप, 4 स्वाइप मशीन, 1 बाइक, 1 कार सहित 50 हजार रुपया नकद बरामद किए हैं.

Last Updated : Jan 4, 2021, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details