झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार - Deoghar news today

देवघर पुलिस (Deoghar Police) ने सोमवार को सारठ थाना, पथरोल थाना और माधुपुर थाना क्षेत्र के छह गांवों में छापेमारी की और 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद सभी जेल भेज दिए गए हैं.

14-cyber-criminal-arrested-in-deoghar
14 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 10:45 PM IST

देवघरःजिले के कई गांव साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के लिए हब बन चुके हैं, जहां आए दिन देश के कोने कोने की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में पहुंच रही है. वहीं, सोमवार को देवघर पुलिस की ओर से साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ेंःदेवघर में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 मोबाइल किया गया बरामद

साइबर अपरोधियों के खिलाफ अभियान जिले के सारठ थाना (Sarath Police Station) क्षेत्र के पिंडारी, बोचवान और तेतरिया गांव, पथरोल थाना क्षेत्र के पाथरोल बाजार और कुसाहा, माधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से 23 मोबाइल फोन, 28 सिमकार्ड और 5 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.

फर्जी बैंक अधिकारी बन लोगों को बनाता था शिकार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी फोन-पे कस्टमर, फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को शिकार बनाता है. पुलिस ने बताया कि केवायसी अपडेट करने के नाम से लोगों से ओटीपी की मांगता है और ओटीपी लेने के बाद तत्काल बैंक एकाउंट से पैसा उड़ा लेता है.

12 सदस्यीय पुलिस टीम ने की कार्रवाई

देवघर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 12 सदस्यीय पुलिस टीम गठित की गई. यह टीम जिले के तीन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में इमानुल अंसारी, मुजाफर अंसारी, ओस्मान अंसारी, अब्दुल अंसारी, विकास मेहरा, बबलू दास, रवींद्र दास, राजेश मिर्धा, मुकेश मेहरा, संजीव कुमार, ललन दास, रंजय कुमार, दीपक कुमार और रोहित कुमार शामिल है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया. वहीं, अपराधियों के निशानदेही पर छापेमारी भी शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details