देवघरः जिला पुलिस को एक बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से 19 मोबाइल, 28 सिम, 2 पासबुक, 1 चेकबुक, 6 एटीएम कार्ड, 2 लैपटॉप सहित कई सामान बरामद किए हैं.
देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को सरगना की तलाश
15:45 May 23
19 मोबाइल समेत कई सामान बरामद
इसे भी पढ़ें-सरायकेला: साइबर ठगी का शिकार हुआ किसान विशेश्वर महतो, जालसाजों ने बैंक खाते से उड़ाए 59 हजार
साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की देवघर पुलिस की लगातार कोशिश के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है. नतीजतन एक बार फिर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. देवघर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और 12 साइबर अपराधियों को धर-दबोचा. सभी गिरफ्तार आरोपी देवघर के मारगोमुण्डा, पालोजोरी, सारवां और करौं थाना अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों से ऑपरेट करते थे.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी बैंक मैनेजर बन कर लोगों को झांसा देते थे और साइबर ठगी करते थे. साइबर अपराधी एटीएम कार्ड लॉक होने या KYC अपडेट करने के बहाने से लोगों को OTP भेज कर उनके खाता से पैसे उड़ा लेते थे. इनके पास से पुलिस ने 19 मोबाइल, 6 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 1 चेकबुक, 28 सिम, 2 लैपटॉप और 1 बुलेट गाड़ी बरामद किया है. फिलहाल आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर इनके गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.