देवघरःजिला पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से पुलिस ने 17 मोबाइल, 30 सिमकार्ड, 12 एटीएम कार्ड, 10 पासबुक, 4 चेकबुक और 34 हजार 500 रुपए नकद बरामद किया है.
देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकदी समेत कई सामान बरामद - देवघर में साइबर अपराध की बढ़ोतरी
15:19 January 11
देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकदी समेत कई सामान बरामद
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
देवघर एसपी को साइबर अपराधियों की गुप्त सूचना मिली थी. उसी सूचना के आधार पर जिले के कई थाना इलाके में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियो में प्रकाश मेहरा साइबर, बासुकी मेहरा छेड़खानी और रिंकू मेहरा मारपीट के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें-रांची: 16 जनवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा कोविड-19 का टीका, तैयारियां पूरी
ये अपराधी फर्जी मोबाइल नंबर से बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन भोले-भाले लोगों को ठगी करते थे. पुलिस ने इसके पास से 34 हजार 5 सौ नकद, 17 मोबाइल, 30 सिमकार्ड, 12 एटीएम कार्ड , 10 पासबुक और 4 चेक बुक बरामद किया है.