देवघर: जिला पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के चार थाना इलाके से कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके पास से 18 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 1 पासबुक, 8 एटीएम और 1 कार बरामद किया गया है.
अपराधियों के खिलाफ अभियान
15:06 February 09
देवघर से 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
देवघर: जिला पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के चार थाना इलाके से कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके पास से 18 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 1 पासबुक, 8 एटीएम और 1 कार बरामद किया गया है.
अपराधियों के खिलाफ अभियान
देवघर पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की दो टीमों ने जिले के चार थाना इलाके से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों में से मुर्शेद अंसारी सारठ थाना कांड संख्या 79/16 में अप्राथमिकी अभियुक्त है, जो फिलहाल जमानत पर है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बढ़ रहा साइबर ठगी का ग्राफ, बरतें ये सावधानी
कई सामान बरामद
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 18 मोबाइल, 27 सिमकार्ड, 1 पासबुक, 8 एटीएम और 1 कार बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस इन साइबर अपराधियों के निशानदेही पर छापेमारी में जुटी हुई है.