देवघरःदेश भर में साइबर क्राइम को लेकर बदनाम हो रहे देवघर जिले में पुलिस ने एक बार फिर साइबर क्रिमिनल्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एस ड्राइव के नाम से जारी अभियान में देवघर की साइबर डीएसपी नेहा बाला ने ऑनलाइन ठगी के 11 उस्तादों को गिरफ्तार कर लिया है.
देवघर से साइबर क्रिमिनल गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, इंडियन आइडल फेम से ठगी मामले में थे बेल पर - एस ड्राइव
देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम में संलिप्त आपराधिक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ग्यारह शातिर ठगों के पास से 21 मोबाइल, 8 एटीएम, 1 फोरव्हीलर, मोटरसाइकिल समेत एक बैंक पासबुक भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- सवर्ण जाति तय करती है देवघर में जीत, जानिए क्या है इस विधानसभा का समीकरण
इंडियन आइडल फेम से कर चुके हैं ठगी
देवघर की साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शातिर ठगों के पास से 21 मोबाइल, 8 एटीएम, 1 फोरव्हीलर, 1 मोटरसाइकिल समेत 1 बैंक पासबुक भी बरामद किया गया है. देवघर के पुलिस कप्तान नरेन्द्र सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी ठग देवघर और गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं. इनमें नवीन मंडल और राज कुमार मंडल हाल ही में मुंबई के स्यान थाना इलाके की इंडियन आइडल फेम अवंति पटेल से ठगी मामले में जमानत पर छूट के लौटे हैं. देवघर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी शातिरों में से 4 को साइबर पुलिस ने जलसार रोड स्थित एक लॉज से पकड़ा था, साथ ही 4 ठगों को बिग बाजार से ऑनलाइन खरीददारी करते वक्त रंगे हाथ और बाकी ठगों को मधुपुर स्थित बिल्ली गांव से गिरफ्तार किया गया है.