झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर क्राइम पर देवघर पुलिस का कसता शिकंजा, 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार - 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

11-cyber-criminal-arrested-in-deoghar
पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी

By

Published : Dec 23, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 8:51 PM IST

16:17 December 23

साइबर अपराधियों पर पुलिस अटैक

देवघरः साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को फिर कामयाबी मिली है. 1 लाख 61 हजार नगद सहित 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सारठ थाना में एक प्रेस वार्ता कर पुलिस कप्तान अश्वनी कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंःरांचीः रिम्स में लालू यादव के हेल्थ की हुई जांच, रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों तय करेंगे ट्रीटमेंट

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो टीमो ने दिन रात छापेमारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 25 मोबाइल, 34 सिम, 15 एटीएम, 16 पासबुक, 1चेकबुक, 2 लैपटॉप, 3 मोटरसाइकिल और 2 स्कॉर्पियो और नगद एक लाख इकसठ हजार रुपए बरामद किया गया है.

वहीं प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि पवन दत्ता पूर्व में भी साइबर अपराध में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि मेरे प्रभार लेने के बाद विभिन्न अभियान के तहत 260 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी, 1400 मोबाइल और सिम करीब 22 लाख रु नगद एक दर्जन चार पहिया सहित अन्य समनो की बरामदगी की गई है. साइबर अप्राधियों में दहशत का माहौल कायम है. आज साइबर अपराध से जुड़े लोग या तो सलाखों के पीछे हैं या जिला छोड़ने को मजबूर हैं.  बहरहाल, कुल मिलाकर लगातार साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे पुलिस के इस अभियान से साइबर अपराधियों में हड़कंप है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details