झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः शराब दुकान के मैनेजर से डेढ़ लाख की लूट, इलाके में सनसनी - देवघर की अपराध की खबरें

देवघर के टाभाघाट के पास शराब दुकान के मैनेजर से डेढ़ लाख की लूट का मामला सामने आया है. शराब दुकान दर्दमारा से कलेक्शन कर वापस जसीडीह लौट रहा था. इस दौरान बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

1.5 lakhs looted from wine store manager in deoghar
शराब दुकान के मैनेजर से डेढ़ लाख की लूट

By

Published : Jan 3, 2021, 8:28 PM IST

देवघरःजिला के जसीडीह थाना इलाके के टाभाघाट के पास शराब दुकान के मैनेजर से डेढ़ लाख की लूट का मामला सामने आया है. राजेश कुमार मंडल नामक युवक शराब दुकान दर्दमारा से कलेक्शन कर वापस जसीडीह लौट रहा था. इसी दौरान उससे लूट की घटना हुई.

इसे भी पढ़ें-मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा युवाओं के प्रेरणास्रोत, सीएम हेमंत ने किया नमन

पीड़ित ने बताया कि पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन युवक टाभाघाट के पास उसे रोककर पिस्तौल की नोंक पर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गया. विरोध करने पर बदमाशों की ओर से युवक के साथ मारपीट भी किया. युवक की ओर से हो हल्ला करने पर सभी बदमाश फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जसीडीह पुलिस ने पीड़ित युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details