चतरा: जिस युवा पीढ़ी के बल पर भारत आर्थिक महाशक्ति बन सकती है. वह आज नशे के दल-दल में धंसता जा रहा है. इन दिनों चतरा की युवा पीढ़ी तेजी से नशे के आदी होते जा रहे हैं. किशोर और युवा में नशे की लत बढ़ रही है. यह नशा शराब, गुटखा, खैनी, सिगरेट का नहीं, बल्कि ब्राउन शुगर, गांजा, अफीम और चरस का है. इस तरह नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है.
ये भी पढ़े-बाल सुधार गृह में शराब पार्टी के वीडियो से प्रशासन में हड़कंप, जांच के बाद होगी कार्रवाई
नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी
पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद जिला में नशीले पदार्थों की तस्करी और पीने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ब्राउन शुगर के तस्कर चतरा जिला में इस तरह जाल फैला चुके हैं कि युवा पूरी तरह इसकी जद में आ गए हैं. ब्राउन शुगर की जद में आकर अबतक कई युवकों ने आत्महत्या कर ली है. कई युवकों को नशे की खुराक नहीं मिलने के कारण विक्षिप्तों की तरह हरकत करने लगे हैं.
ग्रामीण के युवाओं में बढ़ रहा है नशे का लत
इसके अलावा नशा के लिए पैसों के लिए चोरी, डकैती की राह अपना रहे हैं. चतरा के कई जगहों पर ब्राउन शुगर तैयार किया जा रहा है. पैसों की लालच में इस काम में कई सफेदपोश शामिल हैं. हर साल बड़े पैमाने पर जिला में पोस्ता की खेती की जाती है. जहां से अफीम निकालकर बेचा जाता है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में भी नशे का लत बढ़ रहा है.
गरीब युवाओं को बनाया जा रहा है डिलीवरी ब्वॉय
ब्राउन शुगर के तस्कर पहले आसपास क्षेत्र के युवाओं को चिन्हित कर उन्हें अपने साथ घुमाते-फिराते हैं. इसके बाद ब्राउन शुगर की लत लगाते है. उसके बाद तस्कर उसे अपने चंगुल में फांस लेते हैं. लत लगाने के बाद युवक तस्कर के पीछे-पीछे घुमने लगता है. गरीबी के कारण उसे फ्री में ब्राउन शुगर पीने के लिए दिया जाता है.
इसके एवज में तस्कर उससे ब्राउन शुगर पुड़िया होम डिलेवरी कराते है. युवक पुड़िया लेकर इधर से उधर मंडराते रहते हैं. एक बार कोई किशोर और युवा इनके संपर्क में आ गए तो वह अपने दोस्तों को भी संपर्क करा देते है. इससे ब्राउन शुगर पीने वालों की चेन बनती जाती है.
एक साल में 130 तस्कर हुए गिरफ्तार
पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. जितने ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा और डोडा के साथ तस्करों की गिरफ्तारी हुई, इससे पहले कभी नहीं हुई थी. पुलिस ने 2020 से अबतक तस्करों के खिलाफ की गयी कार्रवाई का नतीजा सामने है. पुलिस ने एक वर्ष में दो किलो 537 ग्राम ब्राउन शुगर, 573 किलो अफीम, 945 किलो गांजा और 11850 किलो डोडा बरामद किया है, साथ ही 130 लोगों को गिरफ्तार किया है.
तस्करों के पास से 22 लाख 43 हजार 330 रुपये नकद बरामद किया है. इसके अलावा चार पाहिया वाहन, बाइक, मोबाइल समेत कई दूसरा सामान जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी इनमें कमी नहीं आ रही है.
एसपी ने क्या कहा
पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा ने कहा कि ब्राउन शुगर और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है, टीम लगातार अभियान चला रही है. इसमें शामिल लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. तस्करी में शामिल सफेदपोश को भी गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील की है.