चतरा: जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के बक्सा डैम के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक की पहचान बिहार के छपरा निवासी सुधीर कुमार यादव के रूप में हुई है.
चतरा में बिहार के युवक की गोली मारकर हत्या, पैसे से जोड़ा जा रहा है मामले का कनेक्शन - चतरा में युवक की गोली मारकर हत्या
चतरा में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक की पहचान बिहार के छपरा निवासी सुधीर कुमार यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-झारखंडः मानव तस्करी रोकने सभी जिलों में खुलेंगे एएचटीयू थाना, निर्भया फंड का होगा इस्तेमाल
मिली जानकारी के अनुसार युवक भारत फाइनेंस इंकूलजर लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था और साप्ताहिक पैसा इकट्ठा करने हलमता पंचायत गया हुआ था. वापस इटखोरी आने के क्रम में बक्सा डैम के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.