झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में अनुसूचित जनजाति की महिला से दबंग ने की छेड़खानी, विरोध जताने पर भरी पंचायत में दी जान से मारने की धमकी - प्राथमिकी दर्ज

चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़खानी की. घटना के बाद पंचायत बुलाई गई, जहां भरी सभा में आरोपी ने मामले को तूल देने पर महिला और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद महिला ग्रामीणों के साथ थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई.

youth-molest-scheduled-tribe-woman-in-chatra
महिला के साथ छेड़खानी

By

Published : Apr 4, 2021, 3:34 PM IST

चतरा: जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति की महिला के साथ गांव के एक युवक ने छेड़खानी की. महिला के विरोध करने पर दबंगों ने उसे और उसके परिवार को भरी पंचायत में जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता ने इस मामले में महिला थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, जिसके बाद से पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना के लेकर कोई भी पदाधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: प्रेमी से विवाद के बाद प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, रेत दिया युवक का गला

पीड़िता के अनुसार उसके पति और सास अपने रिश्तेदार के घर गए थे. इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसके पति को ढूंढते हुए घर पहुंचा. जब उसे पता चला कि घर में महिला अकेली है, तो वह उसके घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा, जिसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला के शोर मचाते ही आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसके बाद गांव में घटना को लेकर पंचायत बुलाई गई. भरी पंचायत में आरोपी ने मामले को तूल देने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे दी, जिसके बाद पीड़िता ग्रामीणों और परिजनों के साथ महिला थाना पहुंची और युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details