झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: तालाब में युवक डूबा, दोस्तों के साथ निकला था घूमने - तालाब में युवक डूबा

चतरा शहर के विकास भवन इलाके में हरलाल तालाब में एक युवक डूब गया.युवक साप्ताहिक बाजार में दोस्तों के साथ घूमने आया था. युवक के तालाब में डूबने की सूचना के बाद तालाब के समीप मोहल्लेवासियों और शहरवासियों की भीड़ जुट गई.

youth-drowned-in-pond-in-chatra
तालाब में युवक डूबा

By

Published : Feb 18, 2021, 10:35 PM IST

चतराः शहर के विकास भवन इलाके में हरलाल तालाब में एक युवक डूब गया.युवक साप्ताहिक बाजार में दोस्तों के साथ घूमने आया था. युवक के तालाब में डूबने की सूचना के बाद तालाब के समीप मोहल्लेवासियों और शहरवासियों की भीड़ जुट गई. बाद में स्थानीय मछुआरों के मदद से लोगों ने तालाब में युवक की खोजबीन शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-प्रदेश के बजट पर किसानों की नजर, कहा-सरकार राहत के लिए उठाए कदम

जानकारी के अनुसार शहर के दीभा मोहल्ला निवासी रामस्वरूप भुईयां अपने दोस्तों के साथ गुरुवार देर शाम साप्ताहिक हॉट में शामिल होने हरलाल तालाब के समीप पहुंचा था. उसके दोस्त उसे वहीं छोड़कर अपने अपने घर लौट गए. बाद में वहां एक युवक के डूबने की खबर मिली. परिजनों को संदेह है कि उसके दोस्त रामस्वरूप के तालाब में डूबने के बाद मौके से भाग गए और किसी को कुछ नहीं बताया. इधर युवक के तालाब में डूबने की खबर के बाद जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजन पुलिस से युवक को ढूंढ़ने की गुहार लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details