झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: शिकार करने जंगल गए युवक को दोस्त ने मारी गोली, शख्स की मौके पर मौत - शिकार करने गए युवक को लगी गोली

चतरा में शख्स अपने दोस्त के साथ जंगल में जंगली पशुओं का शिकार करने गया था. जहां गोली चलाने के दौरान सीने में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

youth dies due to bullet in charta
गोली लगने से युवक की मौत

By

Published : Feb 6, 2020, 7:22 PM IST

चतरा: जिले के कुंदा थाना क्षेत्र स्थित जंगल में बुटकोइया गांव निवासी रोहित गंझू की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोहित अपने एक दोस्त के साथ जंगल में जंगली पशुओं का शिकार करने गया था. इसी दौरान उसके दोस्त ने गोली चलाई जिससे रोहित को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि रोहित को उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-हेमंत के मंत्री हाजी हुसैन ने किया पदभार ग्रहण, कहा- CAA का विरोध करते हुए कहा कि राज्य में गठन होगा मदरसा बोर्ड

वहीं रोहित की मौत क्रॉस फायरिंग में होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रोहित अपने एक दोस्त के भराठी बंदूक लेकर जंगली पशुओं का शिकार करने के लिए गया था. दोनों एक-दूसरे के विपरीत में बैठे थे. कुछ देर के बाद जब गोली चली, तो सीधे रोहित के सीने में लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. रोहित की मौत के बाद उसका दोस्त मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details