चतरा: जिले के कुंदा थाना क्षेत्र स्थित जंगल में बुटकोइया गांव निवासी रोहित गंझू की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोहित अपने एक दोस्त के साथ जंगल में जंगली पशुओं का शिकार करने गया था. इसी दौरान उसके दोस्त ने गोली चलाई जिससे रोहित को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि रोहित को उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-हेमंत के मंत्री हाजी हुसैन ने किया पदभार ग्रहण, कहा- CAA का विरोध करते हुए कहा कि राज्य में गठन होगा मदरसा बोर्ड
वहीं रोहित की मौत क्रॉस फायरिंग में होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रोहित अपने एक दोस्त के भराठी बंदूक लेकर जंगली पशुओं का शिकार करने के लिए गया था. दोनों एक-दूसरे के विपरीत में बैठे थे. कुछ देर के बाद जब गोली चली, तो सीधे रोहित के सीने में लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. रोहित की मौत के बाद उसका दोस्त मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.