झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में युवक की गोली मारकर हत्या, बुंडू का रहनेवाला था तुरी - युवक की हत्या

चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र के होसिर गांव के पास बुंडू के रहनेवाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Chatra police, crime in Chatra, young man killed in chatra, चतरा पुलिस, चतरा में अपराध, युवक की हत्या
युवक का पड़ा शव

By

Published : Feb 20, 2020, 11:08 PM IST

चतरा: जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के होसिर गांव के पास भपारटांड़ नगड़ुआ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान बुंडू निवासी करण तुरी उर्फ ठिलोरी तुरी के रूप में की गई है.

खोखा बरामद

बता दें कि अपराधियों ने ठिलौरी तुरी को सिर में सटा कर गोली मारी है. मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे. वहीं, शव मिलने की सूचना मिलते ही पिपरवार पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने रांची नगर निगम के बजट पर उठाया सवाल, कहा- बजट के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार

पुलिस कर रही जांच

तुरी बुंडू में शिव मंदिर मंडा पूजा में भगत का काम करता था. फिलहाल, पिपरवार पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details