चतरा: जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के बक्सा जलाशय के पास अज्ञात अपराधियों ने भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के कर्मचारी सुधीर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके पास से 1 लाख 4 हजार रुपए भी लूट लिए. वह फील्ड से राशि का कलेक्शन कर लौट रहा था. इसे लेकर कंपनी के मैनेजर विकास कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज कराया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव को कंपनी के कर्माचारियों को सुपुर्द कर दिया. सुधीर यादव बिहार के छपरा जिला के रहने वाला है. कंपनी के मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि उनके प्राइवेट बैंक के माध्यम से क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह को ऋण उपलब्ध कराया जाता है, सुधीर मंगलवार को ऋण का कलेक्शन करने हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर और ढोठवा गांव में गए हुए थे, ऋण का साप्ताहिक कलेक्शन करने के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहा था, उसी दौरान यह घटना बक्सा जलाशय के पास अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.