झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, 1 लाख 4 हजार रुपए भी लूटा - चतरा में लूट

चतरा में अज्ञात अपराधियों ने भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पास से 1 लाख 4 हजार रुपये भी लूट लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

1 young man killed by criminals in Chatra
युवक की हत्या

By

Published : Aug 12, 2020, 7:40 PM IST

चतरा: जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के बक्सा जलाशय के पास अज्ञात अपराधियों ने भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के कर्मचारी सुधीर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके पास से 1 लाख 4 हजार रुपए भी लूट लिए. वह फील्ड से राशि का कलेक्शन कर लौट रहा था. इसे लेकर कंपनी के मैनेजर विकास कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज कराया है.

जानकारी देते कंपनी के प्रबंधक


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव को कंपनी के कर्माचारियों को सुपुर्द कर दिया. सुधीर यादव बिहार के छपरा जिला के रहने वाला है. कंपनी के मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि उनके प्राइवेट बैंक के माध्यम से क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह को ऋण उपलब्ध कराया जाता है, सुधीर मंगलवार को ऋण का कलेक्शन करने हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर और ढोठवा गांव में गए हुए थे, ऋण का साप्ताहिक कलेक्शन करने के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहा था, उसी दौरान यह घटना बक्सा जलाशय के पास अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

इसे भी पढे़ं:-चतरा: तालाब में डूबने से 2 भाइयों की मौत, एक को बचाने के प्रयास में दूसरे की गई जान

वहीं, थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि अपराधियों ने सुधीर यादव को काफी नजदीक से दो गोलियां मारी है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details