चतराः जिले में लोकतंत्र के महापर्व मतदान में महिला और युवा मतदाताओं का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के बीचोंबीच स्थित आदर्श मतदान केंद्र में मतदान करने के बाद महिला और युवा मतदाताओं ने कहा कि देश बेरोजगारी और सुरक्षा की कमी का दंश झेल रहा है. ऐसे में उन्होंने महिला सुरक्षा और रोजगार के नाम पर वोट किया है.
युवा और महिला मतदाताओं ने किया मतदान, कहा महिला सेफ्टी और रोजगार के नाम पर किया वोट
चतरा में पहले चरण का चुनाव जारी है. इस कड़ी में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने ईटीवी से खास बातचीत कर देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हमेशा ही शिक्षा और बेरोजगारी की समस्या के निदान के लिए वे मतदान करते हैं और हमेशा ऐसे ही मुद्दे उभरकर सामने आते हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण, 189 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे लगभग 38 लाख मतदाता
गौरतलब है कि चतरा विधानसभा में पहले चरण के तहत होने वाले मतदान में कुल तीन लाख 69 हजार 989 मतदाता 475 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसके लिए 119 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. साथ ही साथ शांति और निष्पक्ष मतदान के लिए 12 माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ-साथ भारी संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स और जिला बल के जवानों को मतदान केंद्र पर तैनात किया गया है.