चतरा:आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं. जिले की महिलाएं ग्रुप बनाकर सर्फ और साबुन का निर्माण करके वो कर दिखाया, जो देश भर की महिलाओं के लिए मिसाल है. गरीबी का दंश झेल रही महिलाओं ने ग्रामीण विकास विभाग-झारखंड सरकार की तरफ से जेएसएलपीएस विभाग की मदद से साबुन और सर्फ का निर्माण कर अपनी बेरोजगारी का कलंक को धो रही है.
इसे भी पढे़ं: खुशियां गेंदा फूलः अफीम की गंध नहीं गेंदा फूल से महका महिलाओं का जीवन
सर्फ और साबुन से रोजगार
हौसलों से भरपूर ये महिलाएं सर्फ और साबुन उत्पादन के क्षेत्र में मल्टीनेशनल कंपनियों को भी पीछे छोड़ने की सोच रखती हैं. चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत एदला गांव इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस गांव की महिलाएं खुद सहायता समूह से जुड़कर कम कीमत में ग्लिसरीन युक्त सर्फ और साबुन का निर्माण कर रहीं हैं. क्वालिटी की बात की जाए तो गांव में निर्मित यह सर्फ और साबुन बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रहा है. उत्पादक समूह से जुड़ी इन महिलाओं के जीवन में भी अब बदलाव देखने को मिल रहा है.