झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में पंचायत का दिखा तालीबानी चेहरा, डायन बता महिला की बेरहमी से पिटाई, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश - Tortured woman attempted suicide

चतरा के सिमरिया प्रखंड के मनातू गांव में पंचायत का तालिबानी चेहरा सामने आया है. गांव के दबंगों ने पंचायत की बेठक की और एक महिला को डायन बताकर बेरहमी से पीटा. इससे आहत होकर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की.

चतरा
पंचायत में डायन बता महिला को पीटा

By

Published : Mar 10, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 12:25 PM IST

चतराः जिले के सिमरिया प्रखंड के मनातू गांव के पंचायत का तालिबानी चेहरा सामने आया है. गांव के दबंगों ने पंचायत की बेठक की और एक महिला को डायन बताकर बेरहमी से पीटा. इससे आहत होकर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, समय रहते परिवार वाले जान गए और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का उपचार किया जा रहा है. वहीं, पीड़ित परिवार ने इस मामले में गांव के कुछ लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःचतरा सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही, टीका लगाने के बाद बुजुर्गों को दी गई एक्सपायरी बिस्किट

ग्रामीणों की भीड़ के बीच पंचों ने महिला को डायन करार देकर हैवानियत भरी सजा दी. पंचायत के फैसले के अनुसार भीड़ ने पहले महिला को जमकर पीटा. इस दौरान महिला खुद को छोड़ देने की गुहार लगाती रही. लेकिन, ग्रामीणों की भीड़ तमाशबीन बनी रही. महिला डायन होने के झूठे आरोप को बर्दाश्त नहीं कर सकी और घर पहुंचते ही आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं, स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. लेकिन, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लोक प्रेरणा केंद्र की सदस्य अनीता मिश्रा ने कहा कि इस मामले में पुलिस को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. कभी-कभी कमजोर लोगों की महिला को डायन बताकर सामाजिक बहिष्कार किया जाता है, ताकि उनकी संपत्ति को हड़पा जा सकें.

Last Updated : Mar 10, 2021, 12:25 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details