चतरा: जिले के पत्थलगाड़ी थाना क्षेत्र में देर शाम एक महिला को मुखबिरी के आरोप में गोली मारी दी गई, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. ये घटना सिंघानी गांव के ललकीमाटी में हुई है. माओवादियों ने घटना की जिम्मेवारी लेते हुए पर्चा छोड़ा है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि 8-10 की संख्या में हथियार लिए वर्दी धारी आये और महिला को घर से निकालकर गोली मारी और जंगल की ओर निकल गये. माओवादियों ने घटना स्थल पर दो हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा है.
पढ़ें-राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, महिलाओं की सुरक्षा का उठाया मुद्दा
इलाज के दौरान मौत
महिला की बेटी ने बताया कि संध्या में मां घर पर थी. अचानक काले वर्दी में लोग उसके घर पहुंचे और मां को पकड़ कर घर से बाहर निकाला और गोली मार कर पूरब की ओर कोरांबे की ओर निकल गये. महिला एक घंटे तक घर के बाहर तड़पती रही. एंबुलेंस नहीं आने के बाद लोग घायल को खाट में लादकर आधा किमी दूर आये तो एंबुलेंस पहुंची. महिला को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल की ओर कूच कर गये हैं.