चतरा: जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत के बनाजांग गांव में दहेज लोभियों ने विवाहिता को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. इस बाबत मृत महिला के परिजनों ने ससुरालवालों के विरुद्ध इटखोरी थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.
दहेज के लिए हत्या का आरोप
घटना की सूचना के बाद इटखोरी थाना प्रभारी सचिन कुमार दास और पुलिस इंस्पेक्टर केपी चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे दहेज के रूप में मायके से पांच लाख रुपए लाने को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे. इसी को लेकर लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही थी.