चतरा:जिले के टंडवा प्रखंड के लेंबूवा निवासी देवर करण साव ने अपनी विधवा भाभी प्रतिमा देवी के साथ शादी रचा ली. करण ने स्थानीय शिव मंदिर में मंगलवार को मुखिया रेखा देवी की मौजूदगी में भाभी से शादी रचाई. इस मौके पर दोनों के परिजन भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: देवर ने भाभी की मांग में भरा सिंदूर, जानिए क्या कह रहे हैं गांव वाले
मंदिर में पुजारी ने विधि विधान के साथ दोनों की शादी कराई. लेंबूवा गांव निवासी सुनील साव के साथ प्रतिमा देवी की शादी 3 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण सुनील की मौत 2019 में हो गई. सुनील की एक वर्ष की बेटी भी है. सुनील की मौत के बाद अब उसके चचेरे भाई ने विधवा भाभी को सहारा दिया है. दोनों एक दूसरे से प्यार भी करने लगे थे. जिसके बाद दोनों ने परिवार की सहमति से शादी रचा ली.
शादी समारोह में कई लोग थे शामिल
शादी समारोह में मुखिया रेखा देवी, लड़का, लड़की के परिजन सहित गांव के कई लोग उपस्थित थे. शादी के बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया. दोनों एक दूसरे से शादी कर काफी खुश नजर आ रहे हैं.