झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवर ने विधवा भाभी से रचाई शादी, पहले पति की मौत के बाद बढ़ी थी दोनों की नजदीकियां - विधवा भाभी से शादी

चतरा के लेंबूवा निवासी एक युवक ने अपनी विधवा भाभी से शादी रचा ली. 3 साल पहले महिला की शादी सुनील साव के साथ हुई थी. लेकिन साल 2019 में सुनील की मौत हो गई. जिसके बाद भाभी और देवर में प्यार होने लगा. प्यार के परवान चढ़ने के बाद दोनों ने परिवार की सहमति से मंगलवार को मंदिर में शादी कर ली.

woman married to brother in law in chatra
देवर-भाभी की शादी

By

Published : Dec 15, 2021, 11:46 AM IST

चतरा:जिले के टंडवा प्रखंड के लेंबूवा निवासी देवर करण साव ने अपनी विधवा भाभी प्रतिमा देवी के साथ शादी रचा ली. करण ने स्थानीय शिव मंदिर में मंगलवार को मुखिया रेखा देवी की मौजूदगी में भाभी से शादी रचाई. इस मौके पर दोनों के परिजन भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: देवर ने भाभी की मांग में भरा सिंदूर, जानिए क्या कह रहे हैं गांव वाले

मंदिर में पुजारी ने विधि विधान के साथ दोनों की शादी कराई. लेंबूवा गांव निवासी सुनील साव के साथ प्रतिमा देवी की शादी 3 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण सुनील की मौत 2019 में हो गई. सुनील की एक वर्ष की बेटी भी है. सुनील की मौत के बाद अब उसके चचेरे भाई ने विधवा भाभी को सहारा दिया है. दोनों एक दूसरे से प्यार भी करने लगे थे. जिसके बाद दोनों ने परिवार की सहमति से शादी रचा ली.

शादी समारोह में कई लोग थे शामिल

शादी समारोह में मुखिया रेखा देवी, लड़का, लड़की के परिजन सहित गांव के कई लोग उपस्थित थे. शादी के बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया. दोनों एक दूसरे से शादी कर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details