चतरा: घर में पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला ने कुआं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. महिला जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मनोज यादव की पत्नी थी. मनोज ने बताया कि घर मे थोड़ा सा विवाद होने के बाद घर के पास कुआं में कूद गई, आनन-फानन में पत्नी को कुआं से बाहर निकाला गया तब तक उसकी की मौत हो चुकी थी.
चतरा: मामूली विवाद में कुंए में कूद महिला ने दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस - चतरा में महिला नेे की आत्महत्या
चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र में एक महिला ने कुंए से कुद कर आत्महत्या कर ली है. महिला की शादी चार साल पहले ही हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट
![चतरा: मामूली विवाद में कुंए में कूद महिला ने दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस चतरा: मामूली विवाद में कुंए में कूद महिला ने दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6767292-1037-6767292-1586705370798.jpg)
कुएं के आसपास लोग
मौत होने की सूचना मनोज यादव ने अपने ससुर धनेश्वर यादव को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रामवृक्ष राम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है. चार वर्ष पहले ही पूनम की शादी हुई थी. इधर महिला के पिता धनेश्वर यादव ने घटना में बेटी के ससुरालवालों या किसी पर शक-संदेह नहीं जताया है. थाना प्रभारी ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं.